Punjab media news :
मेष : मित्रों, कामकाजी साथियों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल रहेगा, शत्रु चाह कर भी आपको परेशान न कर सकेंगे।
वृष: खेती उत्पादों, खादों, बीजों, करियाना वस्तुओं, गार्मैंट्स का काम करने वालों को अपनी कारोबारी कोशिशों का अच्छा नतीजा मिलेगा।
मिथुन : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर किसी अफसर के रुख में नाराजगी रह सकती है।
कर्क : चूंकि सितारा उलझनों-झमेलों वाला है इसलिए हर मोर्चा पर उनसे सावधान रहें, सफर भी न करना चाहिए।
सिंह: सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, वैसे भी हर मोर्चा पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा।
कन्या : सरकारी कामों के लिए आपकी कोशिशें अच्छा रिजल्ट देंगी, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखें।
तुला : आम सितारा सुदृढ़, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में रुचि, इरादों में मजबूती, मनोबल-पैठ भी बढ़ेगी।
वृश्चिक: सितारा सेहत के लिए कमजोर इसलिए तबीयत को सूट न करने वाली वस्तुओं को परहेज के साथ यूज करना ठीक रहेगा।
धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सद्भाव, सहयोग बना रहेगा, मान-इज्जत की प्राप्ति।
मकर: दुश्मनों के साथ निकटता आपकी मुश्किलों को बढ़ाने वाली हो सकती है इसलिए उनसे दूरी बनाकर रखें।
कुम्भ : संतान का सहयोगी तथा सुपोर्टिव रुख आपकी किसी समस्या को सुलझाने में हैल्पफुल हो सकता है।
मीन: अदालती कामों के लिए सितारा अच्छा, हर मोर्चा पर आपकी पैठ बढ़ेगी मगर घरेलू मोर्चा पर टैंशन परेशानी रहेगी।
GIPHY App Key not set. Please check settings