आज शुरू होगा इन राशियों का सुनहरा दौर

The golden period of these zodiac signs will start today

आज शुरू होगा इन राशियों का सुनहरा दौर

Punjab media news :मेष : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हट सकती है, इज्जत-मान की प्राप्ति, धार्मिक एवं सामाजिक कामों में ध्यान।

वृष: सितारा पेट को अपसैट रखने तथा नुकसान परेशानी के हालात बनाने वाला, इसलिए सावधानी रखने की जरूरत होगी, सफर भी न करना सही रहेगा।

मिथुन : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोचेंगे या मन बनाएंगे उसमें कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी या बेहतरी होगी।

कर्क : हर मामले पर हर बात पर अकारण आपका विरोध होता रहेगा, इसलिए हर फ्रंट पर आपको सावधान रहना ठीक रहेगा।

सिंह: आम सितारा मजबूत, उद्देश्य मनोरथ हल होंगे, बड़े लोग आपकी बात ध्यान से सुनेंगे, विरोधी आपकी पकड़ में रहेंगे।

कन्या : कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, आपका प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

तुला : कामकाजी साथी, पार्टनर आपके साथ तालमेल रखेंगे और आपके हर प्रस्ताव- सुझाव को सुपोर्ट करेंगे।

वृश्चिक: सितारा धन लाभ वाला, कामकाजी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, कामकाजी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी आगे बढ़ेगी।

धनु : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा संतोषजनक, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, वैसे मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखें।

मकर: सितारा चूंकि नुकसान देने वाला है इसलिए न तो लेन-देन का कोई काम बेध्यानी से करें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें।

कुम्भ: टीचिंग, कोचिंग, मैडीसन, डिजाइनिंग, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, गार्मैंट्स के काम लाभ देंगे, कारोबारी टूरिंग प्लानिंग भी लाभ देगी।

मीन: किसी अफसर के सॉफ्ट रुख के कारण आपका कोई उलझा-रुका सरकारी काम मैच्योर होने के करीब पहुंच सकता है, इज्जत-मान की प्राप्ति।

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

ऐसे भी होते हैं। चोर सोना चांदी नहीं मिला तो हरे-भरे वृक्ष काट कर लेंगे

ऐसे भी होते हैं। चोर सोना चांदी नहीं मिला तो हरे-भरे वृक्ष काट कर लेंगे

जालंधर : मशहूर कंपनियों के डायरेक्टरों पर FIR दर्ज

जालंधर : मशहूर कंपनियों के डायरेक्टरों पर FIR दर्ज