पढ़े आज का राशिफल

पढ़े आज का राशिफल

Punjab media news : मेष : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों एवं इरादों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल और सद्भाव बना रहेगा।

वृष: शत्रुओं से फासला रखना जरूरी क्योंकि वे आपको किसी न किसी कारण परेशान रख सकते हैं, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

मिथुन : संतान के सहयोगी एवं सुपोर्टिव  रुख के कारण आपकी कोई समस्या हल हो सकती है, शत्रु आपके सम्मुख ठहर न सकेंगे।

कर्क : प्रॉपर्टी के काम के लिए आप के यत्न सफल हो सकते हैं, मान-सम्मान की प्राप्ति, सेहत के मामले में अटैंटिव रहने की जरूरत।

सिंह: मित्रों तथा बड़े लोगों का साथ आपकी किसी समस्या को सैटल करने में हैल्पफुल होगा, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

कन्या : टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिंशिंग, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

तुला : आर्थिक तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर शीत वस्तुओं का परहेज के साथ यूज करना चाहिए।

वृश्चिक: समय उलझनों पेचीदगियों वाला, इसलिए कोई भी इंपोर्टैंट काम हाथ में लेने से बचना चाहिए।

धनु : सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हटेगी।

मकर: सरकारी तथा गैर-सरकारी कामों में कामयाबी, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे, शत्रु भी कमजोर, तेजहीन रहेंगे।

कुम्भ : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में रुचि रहेगी।

मीन: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए खान-पान लिमिट में करना ठीक रहेगा, किसी पर ज्यादा भरोसा करना भी गलत होगा।

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

पंजाब : इन सरकारी कर्मचारियों पर मान सरकार सख्त

पंजाब : इन सरकारी कर्मचारियों पर मान सरकार सख्त

कुल्लू पुलिस ने गिरफ्तार किया पंजाब का युवक

कुल्लू पुलिस ने गिरफ्तार किया पंजाब का युवक