Punjab media news :मेष : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी पैंडिंग पड़े काम के लिए नए सिरे से यत्न करने पर उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी होने की आशा।
वृष: किसी बड़े व्यक्ति की मदद या सहयोग लेने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपको हमदर्दी के साथ सुनेगा।
मिथुन : ड्रिंक्स, कैमिकल्स, पेंट्स, पैट्रोलियम तथा पैट्रोलियम वस्तुओं का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
कर्क : कामकाजी कामों की दशा अच्छी तथा आम तौर पर आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा, मूड में खुशदिली तथा जिंदादिली रहेगी।
सिंह: पूरा बचाव रखने के बावजूद आपके लिए कोई न कोई झमेला बना रहेगा, इसलिए उनके साथ निपटने के लिए आपको तैयार रहना होगा।
कन्या : इंपोर्ट-एक्सपोर्ट, सी-प्रोडक्टस एवं मैन पावर बाहर भेजने का काम करने वालों का कारोबारी कदम बढ़त की तरफ रहेगा।
तुला : अफसरों तथा बड़े लोगों के सॉफ्ट रुख के कारण सरकार दरबार में आपका बोलबाला बना रहेगा, शत्रु भी कमजोर रहेंगे।
वृश्चिक: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
धनु : सेहत के लिए सितारा ढीला, इसलिए खान-पान ध्यान तथा लिमिट में करना सही रहेगा, सफर भी टाल दें।
मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोचेंगे, उसमें कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता रहेगी।
कुम्भ : किसी मजबूत शत्रु के टकरावी मूड के कारण आप परेशान, अपसैट रह सकते हैं, उसके साथ टकराव से बचना ठीक रहेगा।
मीन: सितारा बेहतर संतान के सुपोर्टिव एवं सहयोगी रुख के कारण आपको अपनी किसी प्रॉब्लम को सुलझाने में मदद मिल सकती है, शत्रु कमजोर रहेंगे।
GIPHY App Key not set. Please check settings