Punjab media news : मुख्यमंत्री मान अमृतसर, जालंधर व फगवाड़ा में 18 दिसम्बर को चुनाव प्रचार करेंगे। उसके बाद उनकी अन्य जिलों में कार्पोरेशन चुनाव को लेकर प्रचार करने की योजना है। अभी तक नगर निगम व नगर कौंसिल चुनावों को लेकर सरकार की जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा ने संभाली हुई थी और उनके साथ पंजाब के सभी सीनियर मंत्री व विधायक भी प्रचार में जुटे हुए हैं। अमन अरोड़ा ने जालंधर अमृतसर, लुधियाना तथा पटियाला के लिए 5-5 गारंटियां घोषित कर दी हैं जिसमें संबंधित शहरों की समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान अब कार्पोरेशन चुनाव की जंग में उतर कर विरोधियों पर हमला बोलेंगे। वह शहरों के लोगों को यह भरोसा भी देंगे कि आम आदमी पार्टी ने जो गारंटियां दी हैं, उन्हें अगले 2 वर्षों में पूरा कर दिया जाएगा।
आज जालंधर सहित 3 शहरों का दौरा करेंगे CM मान

GIPHY App Key not set. Please check settings