Punjab media news जालंधर :(पवन कुमार) चोरों को सोना चांदी पैसे चोरी करते हुए तो सुना था, चोरों का एक नया कारनामा कर दिया एक कोलोनी से वृक्षों को काटकर ले गए, घटना का पता चोरी के अगले दिन चला जब लोगों ने कोलोनी में लगे हरे भरे वृक्ष कटे हुए देखे। जिसकी शिकायत थाना एक की पुलिस को की गई है। रेडिसन कोलोनी नज़दीक डीएवी कालेज निवासी लोगों ने पुलिस ओर नगर निगम में शिकायत दी है कि गली नंबर 1 रेडिसन इंकलेव में चोरों ने क़रीब 35 फुट ऊँचे वृक्षों को काटकर गाड़ी में डालकर ले गए जिसकी सीसीटीवी भी पुलिस को सौंपी गई है। इलाके के लोगों ने वृक्ष काटने वालो पर कारवाई की माँग की है। आशंका जताई जा रही है कि किसी इलाके के ही व्यक्ति को इन वृक्षों से परेशानी होगी जिसने इन्हें खुद कटवाकर बेच दिया
ऐसे भी होते हैं। चोर सोना चांदी नहीं मिला तो हरे-भरे वृक्ष काट कर लेंगे
There are such also. If thieves don’t find gold and silver, they will cut down lush green trees.

GIPHY App Key not set. Please check settings