Sports : फिर मचाया 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से धमाल

फिर मचाया 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से धमाल

Sports : फिर मचाया 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से धमाल

Punjab media news :टीम इंडिया ने एसीसी अंडर-19 एशिया कप के फाइनल का टिकट कटा लिया है। सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से धूल चटाई। 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का बल्ला एक बार फिर जमकर बोला और उन्होंने 186 के स्ट्राइक रेट से तबाही मचाते हुए सिर्फ 36 गेंदों पर 67 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान वैभव ने 6 चौके और पांच छक्के जमाए। श्रीलंका से मिले 174 रन के लक्ष्य को 21.4 में हासिल कर लिया।

वैभव ने फिर मचाया धमाल

174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने जबरदस्त शुरुआत दी। वैभव बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। आयुष और वैभव ने मिलकर पहले विकेट के लिए 91 रन की शानदार साझेदारी निभाई। आयुष 28 गेंदों में 34 रन की दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। हालांकि, दूसरे छोर से वैभव ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी। 36 गेंदों का सामना करते हुए 13 वर्षीय बल्लेबाज ने 67 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान वैभव ने 6 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के जमाए। यानी वैभव ने 67 में से 54 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे। यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में भी वैभव का प्रदर्शन दमदार रहा था और उन्होंने बल्ले से जमकर धमाल मचाया था।

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Bigg Boss 18 का विनर होगा कौन?

Bigg Boss 18 का विनर होगा कौन?

ट्रंप ने जिनपिंग को सेट करने के लिए बनाया प्लान

ट्रंप ने जिनपिंग को सेट करने के लिए बनाया प्लान