Punjab media news :
मेष : ध्यान रखें कि उलझनों के कारण आपका कोई बना बनाया काम न उलझ-बिगड़ जाए, वैसे गिरने-फिसलने तथा सेहत के बिगड़ने का डर रहेगा।
वृष: व्यापार कारोबार में लाभ, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी अच्छा नतीजा देगी, सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ रहेगा।
मिथुन: सितारा किसी सरकारी काम को बिगाड़ने वाला है इसलिए बुझे मन के साथ कोई सरकारी काम या कोशिश न करें।
कर्क : आम सितारा कमजोर, किसी न किसी बाधा-मुश्किल के जागने का डर रहेगा इसलिए हर फ्रंट पर अलर्ट तथा एक्टिव रहना सही रहेगा।
सिंह: सितारा पेट को अपसैट रखने वाला जो वस्तुएं सेहत को सूट नहीं करती हों उनका सेवन न करना ठीक रहेगा।
कन्या : कारोबारी दशा संतोषजनक, आप काम धंधे में एक्टिव तथा व्यस्त रहेंगे मगर दोनों पति-पत्नी को एक-दूसरे की सेहत का ध्यान रखना होगा।
तुला : कमजोर तथा टैंस मन तथा टूटते मनोबल के कारण आप कोई भी कोशिश या पहल करने की हिम्मत न रखेंगे।
वृश्चिक: संतान के डावांडोल रुख के कारण आप मानसिक तौर पर अपसैट परेशान रह सकते हैं, मन बेकार के कामों की तरफ भागता रहेगा।
धनु : चूंकि सितारा कमजोर है इसलिए प्रापर्टी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में न लें, वैसे शत्रु कमजोर रहेंगे।
मकर: हल्की सोच तथा नेचर वाले लोगों से परेशानी रहने का डर, इसलिए उनकी किसी मदद या आश्वासन पर ज्यादा भरोसा न रखें।
कुम्भ : कामकाजी कामों के प्रति सावधानी रखें, न तो कारोबारी टूर करें और न ही किसी कामकाजी कोशिश को आगे बढ़ाएं।
मीन: कामकाजी दशा ठीक जो भी कोशिश करें, पूरे जोर तथा दमखम के साथ करें, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना भी जरूरी होगा।
GIPHY App Key not set. Please check settings