Punjab media news :शहर के न्यूरो अस्पताल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मरीज के परिवार वालों द्वारा अस्पताल पर कई बड़े आरोप लगाए जा रहे हैं। परिवार वालों ने दावा किया है कि उनके मरीज को मुफ्त इलाज का वादा करके लाखों रुपए बना दिए गए। मामला AN NEURO अस्पताल से सामने आया है, जहां परिवार वालों द्वारा अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया गया और उसके बाद फिर कॉन्फ्रैंस कर पूरी जानकारी दी गई।
इस संबंधी जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि वह लुधियाना से आए हैं, उसकी सास का 21 तारीख को नकोदर में एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उनके सिर में गंभीर चोटे लगी। उन्होंने इस दौरान पहले वह सीएमसी अस्पताल लेकर गए जहां उनका बहुत पैसा लग गया, उन्होंने पहले बहुत कोशिश की इसी अस्पताल में उनका आयुष्मान कार्ड चल जाए, लेकिन नहीं चला।उसके बाद उन्हें एक एम्बुलेंस वाले ने एक डाक्टर से बात करवाई, जिसने AN NEURO अस्पताल के बारे में बताया जहां उसकी सास का इलाज आयुष्मान कार्ड पर होने की बात कही। जहां पर डाक्टरों ने उसकी सास का ऑपरेशन किया लेकिन मरीज में कोई मूवमेंट नहीं दिखी। यही नहीं इस अस्पताल वालों अस्पताल में कोई मेडीकल वालों ने रसीद नहीं दी और न ही कोई बिल दिया। अब तक उनकी साढ़े 4 लाख रुपए लग गए है। उसकी कोई रसीद नहीं दी गई है। बार बार मांग करने पर कहा गया कि आपका आष्युमान कार्ड चल जाएगा। परिवार वालों का कहना है कि वह पिछले 10 दिनों से इस अस्पताल में बैठे हैं।
g


GIPHY App Key not set. Please check settings