Punjab mediaपंजाब में माघ महीना शुरू होते ही विवाहों का मौसम जोर पकड़ चुका है, लेकिन इस रौनक के बीच इस बार सबसे बड़ी चर्चा सोने की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर है। जहां पंजाबी विवाह परंपराओं में सोना और सोने के गहने एक अहम हिस्सा माने जाते हैं, वहीं मौजूदा दामों ने मध्यमवर्गीय परिवारों की कमर ही तोड़ दी है।
पिछले कुछ महीनों से सोने की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाइयों पर पहुंच चुकी हैं। पहले जहां परिवार अपनी बेटियों के विवाह के लिए 4 से 6 तोला तक गहने आराम से तैयार कर लेते थे, वहीं अब हालात इतने कठिन हो गए हैं कि लोग 1 या 2 तोला लेकर ही काम चलाने को मजबूर हैं। कई जगह परिवार सोने के बजाय चांदी या कृत्रिम गहनों की ओर रुख कर रहे हैं। ज्वेलरों का कहना है कि इस बार व्यापार 30 से 40 प्रतिशत तक नीचे चला गया है और बड़े ऑर्डर बहुत कम आ रहे हैं।
g


GIPHY App Key not set. Please check settings