World : तालिबान के साथ भारत के रिश्तों पर ISIS खोरसान ने मचाया बवाल

World : तालिबान के साथ भारत के रिश्तों पर ISIS खोरसान ने मचाया बवाल

Punjab media news :ISIS खोरसान प्रांत (ISKP) ने अपनी प्रॉपेगैंडा मैगजीन “वॉयस ऑफ खोरासन” में तालिबान और भारत के बीच बढ़ते संबंधों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. इस मैगजीन में तालिबान के रक्षा मंत्री और भारतीय राजनयिक जेपी सिंह की एक तस्वीर प्रकाशित की गई है. इस तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए ISKP ने गैर-मुस्लिमों के साथ तालिबान के सहयोग को “ईशनिंदा” बताया.

तालिबान और ISKP अफगानिस्तान में एक-दूसरे के कट्टर विरोधी बने हुए हैं. दोनों गुट लगातार एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं और एक-दूसरे को इस्लाम विरोधी बताते हैं. तालिबान का आरोप है कि ISKP के लड़ाके पाकिस्तान में छिपे हुए हैं और वहीं से हमलों को अंजाम दे रहे हैं. दूसरी ओर, पाकिस्तान का दावा है कि तालिबान प्रशासन ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को अफगानिस्तान में खुली छूट दे रखी है.

भारत-तालिबान संबंधों पर ISKP की आलोचना
रेजोनेंट न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ISKP की मैगजीन ने तालिबान के अलावा भारत और ईरान की भी आलोचना की है. मैगजीन में भारतीय राजनयिक जेपी सिंह की तस्वीर प्रकाशित कर यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि तालिबान गैर-मुस्लिमों के साथ सहयोग कर रहा है. जेपी सिंह, जो भारत के वरिष्ठ राजनयिक और अफगानिस्तान और ईरान मामलों के प्रभारी हैं. उन्होंने तालिबान के साथ भारत के संवाद में अहम भूमिका निभाई है.

What do you think?

-1 Points
Upvote Downvote

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे का बड़ा कदम

यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे का बड़ा कदम

Holiday News Punjab: पंजाब में 6 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित

Holiday News Punjab: पंजाब में 6 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित