Punjab media news : कपूरथला में ए.एस.आई. की गोली लगने से मौत होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन में तैनात ए.एस.आई. नरिंद्रजीत सिंह की गोली लगने से मौत हो गई है। उक्त ए.एस.आई. सुबह वेयर हाऊस में गया था, जहां पर एक अन्य गार्ड की राइफल से गोली चलने से उनकी मौत हो गई। उक्त ए.एस.आई. का एक बेटा व बेटी है, जोकि कनाडा में रहते हैं। वहीं ए.एस.आई. की मौत की खबर सुनते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बारे जानकारी देते एस.पी.डी. सरजीत राय ने बताया कि ए.एस.आई. नरिंद्रजीत सिंह पुलिस लाइन में तैनात था और फिलहाल मैडीकल लीव पर चल रहा था। आज सुबह जब ए.एस.आई. वेयरहाऊस में गया तो वहां पर अचानक गोली चल गई, जिससे कि ए.एस.आई. नरिंद्रजीत सिंह मौत हो गई। फिलहाल शव को शवगृह में रखवा दिया गया है तथा थाना सदर की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ASI की गोली लगने से मौ”त

GIPHY App Key not set. Please check settings