आज इन राशियों को होगा बड़ा लाभ

आज इन राशियों को होगा बड़ा लाभ

Punjab media news :

मेष : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, बड़े लोग आपके पक्ष को ध्यान-हमदर्दी के साथ सुनेंगे।

वृष: मित्र तथा कामकाजी साथी आपके साथ तालमेल रखेंगे, सहयोग करेंगे तथा आपकी बात लिहाज तथा ध्यान से सुनेंगे।

मिथुन : पैट्रोलियम उत्पादों, रंग-रोगन, रसायन पदार्थों का काम करने वालों की फाइनांशियल स्थिति कंफर्टेबल रहेगी, इज्जत-मान की प्राप्ति।

कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, हाई मोरेल के कारण आप कठिन दिखने वाले काम को भी हाथ में लेने का हौसला रखेंगे।

सिंह: समय खर्चों वाला, मगर अधिकांश खर्च जायज ही होंगे, नुकसान का भी भय, न तो लापरवाही के साथ कारोबारी काम अटैंड करें और न ही टूरिंग करें।

कन्या : सितारा व्यापार-कारोबार के कामों में लाभ देने तथा अर्थदशा कंफर्टेबल रखने वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।

तुला :  किसी बड़े व्यक्ति या अफसर के सुपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई सरकारी समस्या हल हो सकती है, शत्रु निस्तेज रहेंगे।

वृश्चिक: आम तौर पर स्ट्रांग सितारा आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, यत्न करने पर कोई प्रोग्राम भी मेच्योर होगा।

धनु : पेट की संभाल रखें, अमर्यादित खान-पान भी न करना सही रहेगा, मौसम का एक्सपोइयर भी तबीयत को अपसैट रख सकता है।

मकर: कामकाजी कामों की दशा संतोषजनक, जिस काम के लिए यत्न करेंगे  उसमें कुछ पेशकदमी जरूर होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

कुम्भ : समय कमजोर तथा विपरीत हालात रखने वाला, न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही किसी को जरूरत से ज्यादा लिफ्ट दें।

मीन: कामकाजी कोशिशें सफल होंगी, उद्देश्य-मनोरथ भी सिरे चढ़ सकते हैं, धार्मिक  कामों में रुचि, वैसे आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे।

Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News g

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

कोहरे से लेट 11 ट्रेनों की लिस्ट जारी

कोहरे से लेट 11 ट्रेनों की लिस्ट जारी

महिलाओं के लिए आ गई अच्छी ख़बर  : CM मान

महिलाओं के लिए आ गई अच्छी ख़बर : CM मान