Punjab media news : सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, पंजाब में सोना-चांदी की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई है। जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार सोमवार को 24 कैरट सोने की कीमत 125,750 दर्ज की गई है जबकि इससे पहले सोना 126500 था। वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 116,950 था। बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 122, 610 है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में सोना-चांदी के क्या रेट रहेंगे।
g



GIPHY App Key not set. Please check settings