Punjab media news : पंजाब में नगर निगम के साथ राज्य की 44 नगर कौंसिल और नगर पंचायतों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 4 बजे तक चलेगी। इसमें लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, पटियाला व फगवाड़ा शामिल है, जिसके तुरंत बाद काऊंटिग शुरू हो जाएगी जिसके चलते देर शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि पंजाब के 5 बड़े शहरों की नगर निगमों में किस पार्टी के मेयर बनेंगे। वहीं दिसंबर के महीने में कंपकंपाती ठंड के बावजूद वोटर अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए करतारों में खड़े हुए है। पंजाब के 5 शहरों में किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला शनिवार को ही होगा। वहीं 44 म्यूनिसिपल कौंसिल व नगर पंचायत के लिए भी वोटिंग होगी जिनके 398 वार्डों में चुनाव होने जा रहे है, इनमें कई जगह उपचुनाव भी शामिल है।
नगर निगम चुनाव के लिए शुरू हुई Voting

GIPHY App Key not set. Please check settings