Punjab media news : दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में प्राइमरी स्कूल में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ है। एक संयुक्त अभियान चलाते हुए अवंतीपोरा पुलिस, सीआरपीएफ की 42आरआर और 130 बीएन ने हथियार और गोला-बारूद समेत अन्य सामग्री बरामद की है। प्राइमरी स्कूल लारमूह अवंतीपोरा में आतंकियों ने ठिकाना बनाया हुआ था। वहीं ठिकाने से यह हथियार बरामद हुए हैं…
1. ग्रेनेड =01
2. यूबीजीएल=01
3. इलेक्ट्रिक डेटोनेटर=01
4. सामान्य गैर विद्युत डेटोनेटर
5. एपीआई 7.62 राउंड =10
6. एक पिस्तौल पत्रिका
7. एक पिस्तौल राउंड
8. एक टूटी पत्रिका
9. एक टेप रोल
10. एक पीटीडी स्विच
11. सुरक्षा फ्यूज तार 10 मीटर
12. दो बैटरी 9 वॉट
13. एक डेटा केबल
GIPHY App Key not set. Please check settings