Punjab media news : रात को होशियारपुर जालंधर मार्ग पर स्थित गांव मंडियाला में गैस टैंकर धमाका हादसे के बाद इलाकावासियों में गुस्सा देखा जा रहा है। इलाकावासियों ने हाईवे जाम कर दिया है और धरने पर बैठ गए हैं। लोगों का कहना है कि उनका जो नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिया जाए। धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि सुबह कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या राजीनितक नेता उनकी सार लेने नहीं पहुंचा है।
वहीं बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से अब तक 2 लोगों की मौतों की पुष्टि हुई है और 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं जिसमें 9 गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें प्राइवेट अस्पताल दाखिल करवाया गया है। बाकी घायल लोगों को होशियारपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल लोगों में बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं। सूचना मिलते ही होशियारपुर, आदमपुर एयरफोर्स, जालंधर, करतारपुर आदि से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया था।

GIPHY App Key not set. Please check settings