पंजाब सरकार एडिड काॅलेजों की सैलरी ग्रांट जारी करे

पंजाब सरकार एडिड काॅलेजों की सैलरी ग्रांट जारी करे

Punjab media news : प्राईवेट काॅलेज नान टींिचग इम्पलाईज यूनियन एडिड एवं अन-एडिड पंजाब के महासचिव श्री जगदीप सिंह ने जारी प्रैस विज्ञप्ति में पंजाब सरकार से अपील की है कि एडिड कालेजों की सैलरी ग्रांट पिछले छः महीने फरवरी के बाद जारी नहीं की है जिसके कारण नाॅन टीचिंग कर्मचारियों को घर का गुजारा करना मुश्किल हो गया है।
इस समय पंजाब के जो हालात बने हुए हैं कई कर्मचारियों के घर बाढ़ ग्रस्त इलाकों में है और उनको रोजमर्रा की जिंदगी के लिए सैलरी की बहुत जरूरत है और कुछ कर्मचारी बाढ़ के लिए मदद भी करना चाहते हैं परन्तु यह तभी सम्भव है जब सरकार द्वारा सैलरी ग्रांट जारी होगी।
इससे पहले यूनियन द्वारा मैनेजमेंट और प्रिंसीपलों को भी अपील की गई थी और नाॅन टीचिंग कर्मचारियों ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों की मदद आगे आकर उनकी मदद भी गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार उच्च षिक्षा विभाग पंजाब की ओर से ग्रांट जारी करने के लिए खजाना विभाग को 20 से 25 दिन हो गए हैं परन्तु उस विभाग से अभी तक ग्रांट जारी नहीं हुई।
इसलिए सयम की नज़ाकत को देखते हुए सरकार से अपील की जाती है कि अपना इस मामले में हस्ताक्षेप कर सहायता प्राप्त काॅलेजों को सैलरी ग्रांट जल्द से जल्द जारी करे।
इस अवसर पर यूनियन के पंजाब प्रधान स- सविन्द्र सिंह गोला, उप प्रधान श्री दीपक शर्मा, मनोज पांडे, रवि मैनी, अमरीक सिंह, प्रेम सिंह, तजिन्द्र सिंह, सुनील कुमार, राजीव शर्मा, रणबीर कुमार, इंद्रजीत सिंह, हरजिन्द्र सिंह और सुरेष कुमार उपस्थित थे।
जगदीप सिंह
महासचिव
9815825170

Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News g

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

भीषण सड़क हादसा

भीषण सड़क हादसा

जालंधर: इन इलाकों में लगेगी बिजली कटौती

जालंधर: इन इलाकों में लगेगी बिजली कटौती