Punjab media news : ‘तस्करी’ में पकड़ी गई 20 पेटी शराब सहगल ग्रुप से संबंधित बताई गई है, इसके चलते एक्साइज विभाग द्वारा सहगल ग्रुप को 5 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है और 1 दिन के लिए ठेकों को सील भी करवाया गया। शराब तस्करी को लेकर गत दिनों रामा मंडी थाने में पर्चा दर्ज हुआ था, जिसके बाद हुई जांच के बाद तस्करी के खेल से पर्दा उठा।
पूरा मामला क्यू.आर कोड को स्कैन करने के बाद सामने आया है, जिससे पता चला कि तस्कर के पास से पकड़ी गई 20 पेटी शराब सहगल ग्रुप के रेलवे स्टेशन ग्रुप को अलॉट की गई थी। इसके बाद एक्साइज विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए सहगल ग्रुप के रेलवे स्टेशन ग्रुप के सभी 17 ठेकों को 2 दिनों के लिए सील करने के आदेश जारी किए थे। अपील पर सीनियर अधिकारियों के पास मामला पहुंचने के बाद ग्रुप को 5 लाख रुपए जुर्माना किया गया और ठेके सील संबंधी हुए 2 दिन के आदेशों को 1 दिन बाद खोलने के आदेश जारी किए गए।एक्साइज विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन ग्रुप के सभी ठेकों को 17 से 18 जुलाई तक सील करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन जुर्माना प्रक्रिया पूरी होने के बाद चेतावनी देते हुए 18 जुलाई को ठेके खोल दिए गए।अधिकारियों ने बताया कि विभागीय कार्रवाई में लंबा पिंड चौक से स्विफ्ट कार से कुल 20 पेटी शराब बरामद हुई थी। शिकायतकर्त्ता एक्साइज इंस्पेक्टर ईस्ट सुमंत माही के ब्यानों पर कमिश्नरेट जालंधर के थाना रामा मंडी थाने में एफ.आई.आर. नंबर 201 दर्ज की गई थी। पंजाब एक्साइज एक्ट 9114 के सैक्शन 61 के तहत गौतम नगर निवासी संजीव कुमार पर मामला दर्ज किया गया था। वहीं, इस संबंध में सहगल ग्रुप का पक्ष नहीं मिल पाया।

GIPHY App Key not set. Please check settings