सीनियर डिप्टी मेयर सहित जालंधर के 5 पार्षदों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर

Petition filed in court against 5 councilors of Jalandhar including senior deputy mayor

सीनियर डिप्टी मेयर सहित जालंधर के 5 पार्षदों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर

Punjab media news : नगर निगम में भले ही आप पार्टी ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर घोषित कर दिया है, लेकिन आप पार्टी के सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू सहित 5 पार्षदों की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार 5 वार्डों के आप पार्षदों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने एसडीएम कोर्ट में याचिका दायर की है। जिसमें दावा किया गया है कि उक्त पार्षद के कागजात में कमी है। फिर भी चुनाव से पहले उनके नामांकन रद्द नहीं किए गए। इस मौक पर कांग्रेस के लीगल सेल ने आरोप लगाया है कि उक्त पार्षदों ने चुनाव में धांधली की है। वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मंगा सिंह मुद्दर ने आम आदमी पार्टी की ओर से सीनियर डिप्टी मेयर बनाए गए बलबीर सिंह बिट्टू के खिलाफ एसडीएम कोर्ट में याचिका दायर की है। इतना ही नहीं बिट्टू की पत्नी करमजीत कौर वार्ड नंबर 11 से पार्षद हैं। उनके खिलाफ एक मतदाता अनिल कुमार ने याचिका दा की है। याचिका में कहा गया है कि दोनों पार्षदों का नामांकन सही तरीके से नहीं भरा गया, उसमें कई खामियां हैं। आरोप है कि दोनों के नामांकन में हलफनामा नोटरीकृत नहीं था। यह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग है। पूर्व पार्षद और कांग्रेस के लीगल सेल के नेता रवि सैनी ने पार्षद अश्विनी अग्रवाल के खिलाफ याचिका दायर की है। रवि सैनी ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर आप प्रत्याशी, वर्तमान पार्षद अश्वनी अग्रवाल ने 400 वोटों की हेराफेरी की है। इसी तरह वार्ड-24 से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे सतीश धीर द्वारा एसडीएम की कोर्ट में याचिका लगाई गई है। जिसमें उन्होंने आप के पार्षद अमित ढल्ल पर नामांकन में सही जानकारी न देने के आरोप लगाए हैं और दर्ज एफआईआर का डेटा छिपाने के भी आरोप हैं।

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

9 तारीख के कांशी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस को लेकर अहम खबर

9 तारीख के कांशी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस को लेकर अहम खबर

Jalandhar: चाइना डोर का कहर

Jalandhar: चाइना डोर का कहर