Punjab media news : एक बार फिर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया काबू किया गया है। दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थाना दौरांगला क्षेत्र से भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीएसएफ की 58वीं बटालियन ने सीमा पर बाड़ के पीछे बीओपी चौतरा के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह घटना आज सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है। गिरफ्तार व्यक्ति की उम्र करीब 40 वर्ष है। बीएसएफ ने गिरफ्तार व्यक्ति को तुरंत हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक उसकी आधिकारिक पहचान नहीं हो पाई है और न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि वह किस इरादे से सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ द्वारा आगे की जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां भी इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं।
बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया किया काबू
