Punjab media news : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज पटियाला में पी.एस.पी.सी.एल. के उत्तरी डिवीजन में तैनात पंजाब स्टेट पावर कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल.) के लाइनमैन और गांव झिल, जिला पटियाला के निवासी जसवीर सिंह को 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है।विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पी.एस.पी.सी.एल. कर्मचारी को पटियाला के एक निवासी द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने आगे बताया कि उक्त मुजजिम जसवीर सिंह द्वारा शिकायतकर्ता के घर में नया घरेलू बिजली मीटर लगाने के बदले रिश्वत की मांग करने के उपरांत शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंच की।प्रवक्ता ने बताया कि उसकी शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर उक्त आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ लिया।
रिश्वत लेते हुये पी.एस.पी.सी.एल. लाइनमैन काबू

GIPHY App Key not set. Please check settings