punjab media news : दिवाली पर पटाखों की बिक्री के लिए व्यापारियों को पिछले कई दिनों से परेशान होना पड़ रहा है। प्रशासन ने पहले 2 बार पटाखा मार्केट के लिए अस्थायी जगह का चयन किया लेकिन शहर के कुछ राजनीतिक लोगों ने अड़ंगा डालते हुए इसे रद्द करवा दिया। पटाखा व्यापारी कई दिनों से इधर-उधर भटक रहे थे लेकिन अब पूर्व विधायक कृष्ण देव भंडारी के प्रयासों से पटाखा व्यापारियों की समस्या का समाधान हो गया है।इसके लिए भंडारी ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ कई बैठकें की, जिसमें व्यापारियों की मांगों को उनके समक्ष रखा गया और अधिकारियों से सहयोग की मांग की गई। लगातार हुई बैठकों के बाद होलसेल पटाखों की बिक्री के लिए पठानकोट चौक के नजदीक सर्कस वाली ग्राउंड में अस्थायी मार्केट लगाने पर प्रशासन ने अपनी सहमति दे दी। निगम ने इस संबंध में एन.ओ.सी. भी जारी कर दी। जिससे पटाखा व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है ।

GIPHY App Key not set. Please check settings