Punjab media news : पंजाब बिजली बोर्ड के बिल अब पंजाबी भाषा में उपलब्ध हैं। दरअसल, अब तक पंजाब बिजली बोर्ड द्वारा हर महीने भेजे जाने वाले सभी मैकेनिकल बिल अंग्रेजी भाषा में होते थे, जिससे आम लोगों को पढ़ने में दिक्कत होती थी। इस मामले को लेकर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया. इसके बाद पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. अब हाई कोर्ट ने इस याचिका का निपटारा कर दिया है.पंजाब बिजली बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा दोनों भाषाओं में बिल जारी किए जाएंगे। अब बिल पंजाबी भाषा में भी आने लगे हैं। बिजली बोर्ड के बिल पंजाबी भाषा में उपलब्ध होंगे ताकि आम लोगों को ये बिल समझ आ सकें। इसके अलावा यदि कोई अंग्रेजी में बिल भेजने का अनुरोध करता है तो उसे उसी भाषा में बिल दिया जाएगा।पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब में बिजली बिल पंजाबी भाषा में जारी करने की मांग वाली याचिका का निपटारा कर दिया है। हाईकोर्ट के वकील एडवोकेट निखिल थमन ने याचिका दायर कर पंजाब में बिजली बिल पंजाबी भाषा में जारी करने की मांग की है.
पंजाब में बिजली बिलों को लेकर नए आदेश जारी
New orders issued regarding electricity bills in Punjab

GIPHY App Key not set. Please check settings