Punjab media news : पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति चल रही है, इसके मद्देनजर भारत ने आतंकवाद के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया है। इसके तहत कल देर रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया गया, जिसके बाद भारतीय सेना भी अलर्ट पर है। इसे देखते हुए पंजाब के कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का ऐलान किया गया है।इसके चलते सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोल पंपों पर सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनें लग लग गई है। लोग अपने ट्रैक्टरों, मोटरसाइकिलों और कारों में डीजल और पेट्रोल भरवा रहे हैं। यहां तक कि लोगों द्वारा पेट्रोल-डीजल को स्टोर करने की कोशिश की जा रही है। इस मौके पर जब लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह का माहौल बिगड़ता है तो हम अपनी सेनाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे और पूरा सहयोग देंगे तथा पाकिस्तान को सबक सिखाया जाएगा।
पंजाब में Petrol Pumps पर लगी लंबी कतारें

GIPHY App Key not set. Please check settings