Punjab media news :शराब के शौकीनों के लिए बेहद ही खास खबर सामने आई। 30 अगस्त यानी कि कल शराब के ठेके बंद रहेंगे। दरअसल, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गुरदासपुर डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए श्री गुरु नानक देव जी के पावन विवाह दिवस के मद्देनजर बटाला शहर में 30 अगस्त को ड्राई डे घोषित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने यह फैसला पंजाब आबकारी अधिनियम-1914 की धारा 54 और पंजाब शराब लाइसेंस के नियम 37(9) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लिया गया है। इसके साथ ही पंजाब सरकार के आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा आज एक पत्र जारी करके इस फैसले को मंजूरी भी दे दी गई है।
इन आदेशों के अनुसार कल 30 अगस्त को नगर निगम बटाला की सीमा के अंतर्गत सभी देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान शराब की बिक्री और भंडारण पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही बटाला शहर के सभी होटल, क्लब और परिसर पर भी ये आदेश लागू रहेंगे। जिला प्रशासन के अनुसार इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पंजाब आबकारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

GIPHY App Key not set. Please check settings