punjab media news : सैंट्रल टाऊन गुरुद्वारा साहिब के सामने 2 युवकों पर हमला करने के बाद हमलावरों ने जाते हुए भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी के ऑफिस नजदीक फ्रूट कारोबारी और उसके कर्मचारी पर भी हमला किया था। व्यापारी ने उक्त हमलावरों पर सोने की चेनी छीनने और पड़ोसी ट्रांसपोर्टर के आफिस में घुस कर पैसे लूटने के भी आरोप लगाए हैं। इसके बाद थाना 3 की पुलिस ने शम्मी प्रधान के बेटे समेत कई हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में रेड करनी शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में फल व सब्जियों का काम करते अतुल माटा पुत्र जतिंद्र माटा निवासी मोहल्ला गोबिंदगढ़ ने बताया कि रविवार रात 8.55 बजे जब वह अपने कर्मचारी विक्की शर्मा के साथ दुकान पर मौजूद थे कि तभी 2 एक्टिवा और 2 बाइक पर 8 युवकों ने आते ही उस पर हमला कर दिया। विक्की शर्मा पर उक्त हमलावरों ने तेजधार हथियारों से वार किया जबकि उसके सिर पर पिस्टल के बट भी मारे।आरोप है कि हमलावरों ने अतुल माटा के गले से सोने की चेन उतार ली जबकि पड़ोसी ट्रांसपोर्टर को पकड़कर उसके आफिस में ले जाकर उससे 20 हजार रुपए भी लूट लिए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए जांच शुरू की। जांच में पता लगा कि अज्ञात हमलावरों में मुकेश लुथर उर्फ शम्मी प्रधान का बेटा गौतम लूथर, गौतम गिल भी शामिल थे। थाना 3 के प्रभारी रजिंदर सिंह ने बताया कि गौतम लूथर, गौलम गिल समेत बाकी के 6 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी अभी घरों से फरार हैं जिनकी तलाश में अलग-अलग जगहों पर रेड किए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह गुंडागर्दी करना किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगी, चाहे वह कोई भी हो।

GIPHY App Key not set. Please check settings