Punjab media news : किसानों के दिल्ली पलायन को देखते हुए हरियाणा के अंबाला के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. राज्य सरकार की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक शंभू के साथ लगते गांव डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, ददियाना, मैडी गेल, छोटी गेल, लिबरसा, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू गांवों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध करा दी गई है। 17 दिसंबर तक अंबाला की सीमा है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सुमिता मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह निलंबन 17 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा. निलंबन 14 दिसंबर सुबह 6 बजे से 17 दिसंबर रात 11.59 बजे तक प्रभावी रहेगा।
किसानों की नई रणनीति को देखते हुए सरकार ने इंटरनेट बंद
