Punjab media news : मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज कुछ बनते कामों में रूकावट आ सकती है, परन्तु समर्पण के साथ किए गए प्रयासों से शीघ्र ही सफलता मिलने की सम्भावना बनती दिखाई देगी। स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की जरूरत है। धार्मिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर बढ़ता रुझान आपको मानसिक रूप से सशक्त करेगा।
उपाय- सूर्यदेव को लाल वस्त्र या लाल फूल अर्पित करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज अनावश्यक यात्रा से बचना बुद्धिमानी होगी, क्योंकि इससे समय व धन दोनों की हानि होगी। घर में मेहमानों के आने से परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को पढ़ाई में ध्यान केन्द्रित करने में कुछ परेशानी हो सकती है।
उपाय- सार्वजनिक स्थान में जल उपलब्ध करवाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज व्यवसाय को लेकर प्राप्त होने वाली कोई महत्वपूर्ण सूचना आपके कार्यों को व्यवस्थित और गति प्रदान करेगी। आज आप अपने कार्यक्षेत्र में आंतरिक व्यवस्था में बदलाव करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- केले के वृक्ष का पूजन करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। किसी प्रिय मित्र या रिश्तेदार से मनमुटाव की संभावना बन रही है, अतः अपने स्वभाव में विनम्रता रखें और आवेश को नियंत्रण में रखने की कोशिश करें। आपके स्वास्थ्य में मौसमी समस्याएं जैसे खांसी या जुकाम उभर सकती हैं, अतः सावधानी बरतें और खुद की उचित देखभाल करें।
उपाय- ससुराल पक्ष से संबंध मधुर रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। पारिवारिक वातावरण सौहार्द और शांति से भरा रहेगा। आज सोच-समझ कर पॉलिसी, बचत योजनाओं पर निवेश करने के लिए समय अनुकूल रहेगा। दीर्घकालिक लाभ देने वाले विकल्प आपके लिए विशेष रूप से शुभ रहेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।
उपाय- हरे रंग के कपड़े छोटी-छोटी कन्याओं को दें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। युगल प्रेमी अपने पार्टनर को विवाह हेतु प्रपोज देंगे। आज व्यापारियों को अनावश्यक बाहरी गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। अत्यधिक बाहर घूमने से थकान और ऊर्जा में कमी आ सकती है, जिससे महत्वपूर्ण कार्यों की गति प्रभावित होगी।
उपाय- उबले आलू सफ़ेद गाय को खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज युवा वर्ग की अपने जीवन के लक्ष्यों और उत्तरदायित्वों के प्रति गंभीरता बढ़ेगी। यह सकारात्मक परिवर्तन उन्हें सही दिशा का बोध कराएगा तथा भविष्य की प्रगति और सफलता के मार्ग प्रशस्त करेगा।
उपाय- तिल का तेल दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज पारिवारिक समस्याओं को लेकर अनावश्यक चिंता न करें। भय या घबराहट की बजाय स्थिति को शांत मन से मूल्यांकन करने की कोशिश करें, जिस से आपको समाधान अवश्य मिलेगा। कारोबार के लिए कोई नई मशीनरी खरीदने का विचार बनेगा।
उपाय- शनिवार को नाख़ून न काटें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज व्यक्तिगत कार्यों में की गई लापरवाही आपके बनते कामों में अवरोध उत्पन्न कर सकती है। गलतफहमी के कारण मित्रों के साथ संबंधों में हल्का तनाव देखने को मिलेगा। आपको सलाह दी जाती है कि अपने हर काम को जिम्मेदारी पूर्वक करें और संवाद में स्पष्टता तथा संयम बनाए रखें।
उपाय- अच्छे चरित्र का पालन करें।
g



GIPHY App Key not set. Please check settings