Punjab media news : मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज आमदनी को लेकर कोई खास टेंशन नहीं होगी परन्तु घर से जुड़े कुछ अनावश्यक कार्यों पर मन मारकर खर्च करना पड़ेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपके निर्धारित टारगेट पूरे होंगे। स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की जरूरत है।
उपाय- तांबे के बर्तन मंदिर में दान करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज आपके संपर्कों के स्रोत से व्यापार में अच्छा फायदा मिल सकता है। व्यापार के लिए लंबी यात्रा करनी पड़ेगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। साझेदारी से जुड़े कामों में सोच-समझ कर फैसले लें अन्यथा नुकसान होने की सम्भावना है।
उपाय- चावल में हल्दी मिलाकर जल प्रवाहित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यवसाय में स्थिति सामान्य रहेगी, परन्तु अपनी काम से जुड़ी नीतियों में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। व्यापार में निवेश की योजना सफल रहेगी साथ ही नए निवेशकों का साथ भी मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज दूसरों की गतिविधियों पर समय बर्बाद करने के बजाय अपने खुद के व्यक्तित्व पर ध्यान देने की जरूरत है। विद्यार्थी आज पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करेंगे परन्तु घर में मेहमानों के आने से पढ़ाई में समय कम दें पाएंगे।
उपाय- रात में सिरहाने सौंफ रख कर सोये।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। युवा का मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा, उनको सलाह दी जाती है कि अपने पसंदीदा कामों में खुद को व्यस्त रखें। कार्यक्षेत्र में अपने अधीनस्थों के कारण बॉस की नाराज़गी सहनी पड़ेगी। ऑनलाइन काम कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा।
उपाय- घर में कोई खराब वाद्ययंत्र न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। दांपत्य जीवन में बातचीत के दौरान धैर्य रखें अन्यथा पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। आलस्य के कारण आज आपके कुछ जरूरी व्यावसायिक काम अधूरे रह सकते हैं, जो आपकी आय को प्रभावित करेंगे।
उपाय- जीवनसाथी को उपहार दें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान पक्ष की चीजें मन के अनुसार न हो तो वे परेशान हो सकते हैं। खेल से जुड़े व्यक्तियों को अपने स्वभाव में नियंत्रण रखने की जरूरत है अन्यथा वे किसी विवाद में फंस सकते हैं। घर के बड़ों की आध्यात्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी।
उपाय- कुत्ते को रोटी खिलाएं।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। किसी नए काम को शुरू करने में जल्दबाज़ी न दिखायें। पारिवारिक परेशानी के कारण कार्यक्षेत्र में मन नहीं लगेगा। व्यवसाय में नियमित आमदनी बनी रहेगी परन्तु कोई नया निवेश सोच-समझ कर ही करें। वाहन चलाते समय गति पर नियंत्रण रखें।
उपाय- कौवों को रोटी दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी तरक्की से कुछ सहकर्मी ईर्ष्या कर सकते हैं लेकिन इससे आपकी प्रतिष्ठा पर कोई असर नहीं होगा। नौकरी में विदेश से जुड़ा कोई ऑफर मिल सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ उचित सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- सात्विक भोजन करें।

GIPHY App Key not set. Please check settings