जालंधर में चली ताबड़तोड़ गोलियां!

जालंधर में चली ताबड़तोड़ गोलियां!

Punjab media news :समाजसेवी को पहले जान से मारने की मिल रही धमकीयों के बाद उस पर गैंगस्टरों ने गत सप्ताह मारने की नियत से रास्ते में पहले घेरने की कोशिश की, जब समाजसेवी बच कर निकल गया तो गैंगस्टरों ने उसकी कार पर गोलीयां चला कर यह साबित कर दिया कि उन्हें स्थानीय पुलिस की कोई प्रवाह नहीं। पुलिस भी मात्र मुक्दमा दर्ज कर हाथ पर हाथ धरे बैठ अब गैंगस्टरों की अगली कारवाई का इंतजार कर रही है।समाजसेवी जिसका नाम सुरक्षा के चलते गुप्त रखा गया है ने डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव को पत्र लिख कर बताया कि उसने नशा व हथियारों के तस्करों का बड़े सतर पर पर्दाफाश किया था। जिसमें पुलिस ने मुक्दमे दर्ज कर कुछ लोगों को ग्रिफतार किया जिसकी सी.बी.आई. जांच को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसके बाद से उसे जान से मारने की धमकीयां मिलने लग पउ़ी और कुछ महिने पहले गैंगस्टर इसकी रैकी करते हुए मारने के लिए सी.आई.डी. अधिकारी बन कर उसके घर के बाहर आ गए। जब उन्हें पता चला कि वह घर पर नहीं है तो वह वापिस चले गए। गैंगस्टरों की यह कारवाई सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। उसके बाद समाजसेवी के घर पर धमकी भरा एक कोरियर बिश्नोई गैंग के नाम पर पहुंचता है जिसमें ए.के. 47 जैसे हथियारों के जिंदा कारतूसों के साथ एक धमकी भरा पत्र भी भेजा जाता है। स्थानीय पुलिस ने उसकी जांच की तो उसमें भी बिश्नोई गैंग के एक हमलावर की सी.सी.टी.वी. कैमरे में पहचान हो गई। सब कुछ होने के बावजुद पुलिस उन तक पहुंचने में ना कामयाब रही और अपनी नाकामी छुपाने के लिए मुक्दमा दर्ज कर बैठ गई। अब हालात यह हो गए की समाजसेवी को पाकिस्तान के मोबाईल फोन नंबर जो आसिफ भट्टी के नाम पर रजिस्ट्रर है उस से धमकी भरा फोन आता है और गत सप्ताह समाजसेवी जब जालंधर से फिल्लौर अपनी कार से घर जा रहा था तो नैशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल सवार दो हमलावर उसके पीछे लग गए जिन्होंने उसकी कार के आगे मोटरसाइकिल लगा कर रोकने का इशारा किया। जब उसने कार नहीं रोकी तो मोटरसाइकिल के पीछे बैठे हमलावर ने पिसटल निकाल कार पर गोलीयां चलानी शुरू कर दी जो कार की शीट को फाड़ अंदर आ गई इस हमले में समाजसेवी बाल-बाल बचा।

HMV Ad

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

विधायक रमन अरोड़ा मामले में नया मोड़

विधायक रमन अरोड़ा मामले में नया मोड़

जालंधर में बड़ा हादसा

जालंधर में बड़ा हादसा