MAAsterG का मार्गदर्शन: पिंक वू-मैनिया में कैंसर विजेताओं को मिला आत्मबल और प्रेरणा

Guided by MAAsterG: Cancer survivors find strength and inspiration at Pink Woo-Mania

MAAsterG का मार्गदर्शन: पिंक वू-मैनिया में कैंसर विजेताओं को मिला आत्मबल और प्रेरणा

Puunjab media news : MAAsterG ने पिंक वू-मैनिया – कैंसर विजेताओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में सहभागिता की। यह आयोजन समीता मिश्रा स्मृति फाउंडेशन – कैंसर अनुसंधान के लिए द्वारा आयोजित किया गया था।

इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का उद्देश्य कैंसर से जूझ चुके योद्धाओं को सम्मान देना और समाज को जीवन, आत्मबल और सकारात्मकता का महत्व समझाना था। कार्यक्रम की सबसे खास बात रही प्रसिद्ध आध्यात्मिक मार्गदर्शक MAAsterG का सत्र, जिसमें उन्होंने “जीवन के खेल” की बात करते हुए बताया कि —

“हमें जीवन का ज्ञान जानना ज़रूरी है। यही तरीका है स्थायी आनंद को पाने का।”
MAAsterG ने अपने विचारों में बताया कि पॉजिटिविटी आत्म-शक्ति बढ़ाती है, जिससे रोगों से लड़ने की ताकत मिलती है।
उन्होंने आत्म-जागरूकता, इच्छाओं में आसक्ति का न होना, और आंतरिक शांति जैसे गहन विषयों पर सरल और प्रभावशाली भाषा में मार्गदर्शन दिया, जिसने सभी उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय पासवान (भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता), प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ श्री बी. के. चौधरी और साथ ही आदरणीय डॉक्टरों का पैनल — आर्टेमिस अस्पताल, अपोलो अस्पताल, मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज एवं अन्य प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों से आए विशेषज्ञ भी इस प्रेरणास्पद आयोजन का हिस्सा बने।

MAAsterG ने उपस्थित श्रोताओं के साथ एक गहरे संवाद में हिस्सा लिया और खुश रहने से जुड़े कई ज़रूरी सवालों के सरल और सटीक उत्तर दिए।

MAAsterG को 2007 में आत्मबोध की प्राप्ति हुई थी और पिछले 16 वर्षों से MAAsterG ने अपने अनुभव को लाखों लोगों के साथ एक-एक कर के साझा किया और देखा कि 10 वर्ष के बच्चे से लेकर 80 वर्ष की दादी तक, चार पीढ़ियाँ एक साथ खुश होकर झूम रही थीं। इसी अनुभव के आधार पर दिसंबर 2023 में उन्होंने अपने ज्ञान को पूरी दुनिया तक पहुँचाने का निर्णय लिया और “MAAsterG” के नाम से सभी सार्वजनिक मंचों और सोशल मीडिया पर आए। उन्होंने “मिशन 800 करोड़” की शुरुआत की – जिसका उद्देश्य है दुनिया के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना – और उनका नारा है: “हैप्पीनेस गैरंटीड” (खुशी की गारंटी)।

सार्वजनिक रूप से कार्य शुरू करने के बाद से उन्होंने 250 से अधिक प्रभावशाली कार्यक्रम किए हैं, जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन का कारण बने हैं।

जैसा कि MAAsterG कहते हैं- “रोज़ की एक वाणी रखे दुखों से दूर।” MAAsterG की प्रेरणादायक ‘वाणी’ उनके YouTube चैनल ‘MAAsterG’ पर पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध हैं।

HMV Ad

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

हेरोइन एवं नशीले पदार्थों सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

हेरोइन एवं नशीले पदार्थों सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

करवा चौथ का असली अर्थ – प्रेम ही सच्चा व्रत

करवा चौथ का असली अर्थ – प्रेम ही सच्चा व्रत