Punjab media news : पंजाब के सरकारी दफ्तरों में 15 से 17 जनवरी तक यानी 3 दिन कोई काम नहीं होगा। इसलिए अगर आप भी सरकारी दफ्तरों में इन दिनों के दौरान किसी काम के लिए जा रहा हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल डी.सी. दफ्तर कर्मचारी यूनियन के सभी राज्य और जिला नेताओं के साथ विचार कर 15 से 17 जनवरी तक 3 दिन राज्य के लिए डीसी दफ्तरों, समूह एस.डी.एम. दफ्तरों, सभी तहसीलों और उप-तहसीलों में कामकाज स्थगित करने का ऐलान किया गया है।
इस संबंध में कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष तेजिंदर सिंह नंगल ने बताया कि सरकार द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते हड़ताल का ऐलान किया गया है। उनका कहना है कि डीसी दफ्तरों में वरिष्ठ सहायक के पद प्रमोशन के अवसर कम हैं। इसके साथ ही डीसी कार्यालय, एसडीएम कार्यालयों, तहसील व उप-तहसील कार्यालयों के कर्मचारियों को 5% प्रशासनिक भत्ता देने सहित कई अन्य मांगें कर्मचारी पूरी करवाना चाहते हैं।
GIPHY App Key not set. Please check settings