punjab media news : क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जालंधर में भी केंद्रीय विदेश मंत्रालय द्वारा ही पासपोर्ट सेवा शुरू कर दी गई है। मई महीने में शुरू में ही पासपोर्ट सेवा का पुलिस ट्रायल किया गया था जोकि सफल रहा था और उसके तत्काल बाद ही ई-पासपोर्ट जारी करने शुरू कर दिए गए हैं। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी यशपाल ने बताया कि ई पासपोर्ट को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और लोगों ने विदेश मंत्रालय की इस पहल को काफी सराहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में अब आवेदकों को अप्वाइंटमैंट लेने के लिए इंतज़ार नहीं करना पड़ रहा है क्योंकि अगले दिन की अप्वाइंटमैंट आवेदकों को मिल रही है।
उल्लेखनीय है कि ई-पासपोर्ट भारत सरकार की पासपोर्ट सेवा का एक डिजिटल संस्करण है, जिसमें एक कॉन्टैक्टलैस चिप होती है, जिससे एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन प्रक्रिया तेज हो जाती है। ई-पासपोर्ट में आवेदन करने के लिए, आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा, ई-प्रपत्र भरना होगा, और फिर पासपोर्ट सेवा केंद्र में अप्वाइंटमैंट शैड्यूल करना होगा। आवेदन प्रक्रिया में दस्तावेजों के सत्यापन और पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया शामिल है।

GIPHY App Key not set. Please check settings