Punjab media news : पंजाब के जिला गुरदासपुर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने एक बदमाश घायल हुआ, जिसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है।बातचीत करते हुए SSP अदित्य ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आज कुछ शरारती तत्व किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में हैं। इसी दौरान पुलिस की ओर से विभिन्न संभावित स्थानों पर निगरानी रखी जा रही थी और चेकिंग भी की जा रही थी। उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान बबरी बाईपास चौक से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया। पुलिस पार्टी को देखकर उसने भागने की कोशिश की और जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान जब पुलिस ने गोली चलाई तो आरोपी के पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे काबू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

GIPHY App Key not set. Please check settings