Punjab media news : जालंधर के लोगों के लिए आज जरूरी खबर है। दरअसल, आवश्यक मुरम्मत के चलते 11 सितंबर को 11 के.वी. शीतला मंदिर फीडर की सप्लाई सबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी।इसके चलते सर्कुलर रोड, माई हीरा गेट, चरणजीत पुरा, गोपाल नगर, थापरा मोहल्ला, नीलामहल, वाल्मीकि गेट, मिट्ठा बाजार, जटपुरा, भैरों बाजार व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

GIPHY App Key not set. Please check settings