पंजाब में सुबह-सुबह बड़े कांग्रेस नेता के घर Raid

Punjab-Media-News
Punjab-Media-News

Punjab media news :

पंजाब के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राणा  गुरजीत के घर पर आयकर विभाग द्वारा छापा  मारा गया है। पता चला है  कि राणा गुरजीत  के 35 ठिकानों पर  आयकर विभाग द्वारा रेड  की गई है, जहां  प्रत्येक वस्तु की बहुत सावधानी से जांच चल  री है।

जाकारी के अनुसार  शुगर  मीलों के मालिक  और  कपूरथला  के MLA राणा गुरजीत  के  पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली  और  यू.पी.  35  ठिकानों पर छापा  मारा  गया है। कांग्रेसी नेता का शराब का कारोबार है। इस छापेमारी के बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक तौर पर कुछ कहने को तैयार नहीं है। इस छापे से संबंधित अधिक जानकारी जल्द ही सामने आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jalandhar में आज लगेगा लंबा Power Cut

आज इन राशियों के सारे सपने होंगे पूरे