जालंधर में महिला पर जानलेवा हमला

Deadly attack on woman in Jalandhar

जालंधर में महिला पर जानलेवा हमला

Punjab media news ; शहर से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां घर में घुसकर एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया गया। शहर में लूटपाट व चोरी की वारदातें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला पॉश इलाके से सामने आया हैं। मिली जानकारी के अनुसार श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में गत दिन शुक्रवार दोपहर के समय एक लुटेरा दातर के साथ मकान के अंदर घुस गया। तेजधार हथियार लेकर घर में घुसकर मोबाइल फोन चुराने और महिला पर हमला करने की घटना समाचार रिपोर्टों में वायरल हो गई है।

इस दौरान घर में महिलाएं मौजूद थी। मौके पर जब महिलाओं ने लुटेरे को देखा तो चीख-पुकार मच गई। डरी सहमी महिलाएं घर के बाहर गेट की तरफ भागीं लेकिन लुटेरे ने महिला को पीछे से पकड़ लिया। इस दौरान लुटेरे ने 65 वर्षिय एक महिला नीलम गुप्ता को गेट के साथ खड़ा करके हाथ पर दात मार दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गई है। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। इस पूरी घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। उक्त मामले संबंधी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी राजनी निवासी लम्मा पिंड को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए निर्मल सिंह, पीपीएस, एसीपी सेंट्रल, जालंधर ने मीडिया को बताया कि थाना रामा मंडी में धारा 309(6), 331(3) बीएनएस के तहत दिनांक 21.03.2025 को एफआईआर संख्या 68 दर्ज की गई है।

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

पंजाब के इस इलाके में धमाका

पंजाब के इस इलाके में धमाका

शहर के इस क्लब में पुलिस की Raid

शहर के इस क्लब में पुलिस की Raid