Punjab media news :जालंधर वार्ड नंबर 41 से जीते और आम आदमी पार्टी को समर्थन देने पर मुस्लिम समाज ने पार्षद शबनम पति अयूब खान को सम्मानित किया इस मौके पर सीनयर मुस्लिम आप नेता मोहम्मद अकबर अली ने कहा कि पार्षद शबनम और अयूब खान के आने से आम आदमी पार्टी का मनोबल बढा है अली ने कहा कि पार्षद शबनम और पति अयूब खान को जो प्यार वार्डवासियों द्वारा मिला है उसकी प्रशंसा सभी भाईचारे के लोग कर रहे हैं।
अयूब खान और पार्षद शबनम ने कहा कि पहले भी वह अपने वार्ड वासियों के लिए हर वक्त सेवा के लिए तैयार थे और अब मौजूदा सरकार की मदद से जल्द अपने वार्ड के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करवाने के लिए शुरुआत करेंगे । पार्षद शबनम और अयूब खान ने कहा कि यह कामयाबी मेरे वार्ड वासियों द्वारा दिया हुआ प्यार है जिसे हमारा परिवार हमेशा याद रखेगा। इस मौके पर मोहम्मद अली, मुफ्ती आसिफ अहमद, मोहम्मद तौकीर अहमद, मोहम्मद जुगनू, मोहम्मद नौशाद आदि मौजूद रहे ।
GIPHY App Key not set. Please check settings