Punjab media news : मिली खबर के अनुसार कनाडा में पंजाबी रेडियो स्टेशन चलाने वाले पत्रकार के घर के बाहर हमला किया गया है। कनाडा में रेडियो स्टेशन चलाने वाले पत्रकार जोगिंदर बासी के घर के बाहर गत दिन खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया। यही नहीं इस दौरान बदमाशों ने उनके गैराज में भी तोड़फोड़ की। जोगिंदर बासी कनाडा के टोरंटो में लोकप्रिय बासी शो के संपादक है, जिसे पंजाब में भी कई लोग सुनते हैं और वह अपने पॉडकास्ट और हास्य शैली के लिए चर्चा में रहते हैं। हमले संबंधी जानकारी देते हुए जोगिंदर बासी ने कहा कि गत दिन 20 जनवरी को उनके घर के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला किया है। इस दौरान गनीमत रही कि उनका परिवार पूरी तरह से सेफ है। जोगिंदर बासी ने कहा कि इस पूरे मामले संबंधी उन्होंने टोरंटो पुलिस को शिकायत दे दी है और वह भारत लौट रहे हैं। इस दौरान एक खुलासा किया कि उन्हें कुथ समय से खालिस्तान समर्थकों की तरफ से धमकियां मिल चुकी हैं। उन्हें दुबई के नंबर से करीब 3 महीने पहले एक युवक ने उन्हें मैसेज भेजकर धमकी दी और कहा कि, तुम्हारा अंत निकट है, इसलिए अपने देवताओं को याद कर लो। इसी के चलते उन्हें पंजाब आते ही पुलिस द्वारा सिक्योरिटी दी जाती है।
इस पंजाबी Radio संपादक के घर पर Attack

GIPHY App Key not set. Please check settings