Punjab media news : 17 मार्च को परागपुर पुलिस चौकी के अधीन पड़ते एक अहाते पर कुछ युवकों द्वारा तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल किए गए हरकरण पुत्र कुलवीर निवासी गांव हरिपुर थाना आदमपुर जिला जालंधर नामक उक्त युवक की इलाज के दौरान आज रामा मंडी के जौहल अस्पताल में मौत गई, जिसके बाद भड़के हुए परिजनों ने रविवार दोपहर को रामा मंडी-होशियारपुर रोड पर स्थित ढिलवां चौक में परागपुर चौकी की पुलिस के खिलाफ धरना लगाकर ट्रैफिक जाम कर दिया।उन्होंने आरोप लगाया कि हरकरण पर किए गए जानलेवा हमले के मामले में परागपुर पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी सिमरण समेत अन्य हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा था। हमले के 20 दिन बाद भी परागपुर पुलिस ने कुछ नहीं किया जबकि हरकरण की हालत अस्पताल में लगातार बिगड़ती जा रही थी। जब वह इंसाफ लेने के लिए परागपुर चौकी में जाते थे तो उनके साथ चौकी इंचार्ज मदन सिंह का रैवैया सही नहीं होता था। हरकरण के पिता कुलवीर सिंह ने कहा कि चौकी इंचार्ज ने उन्हें इंसाफ तो क्या देना था, उलटा उनके मामले को दबाने की कोशिश की।
जालंधर में तेजधार हथियारों से युवक की हत्या
A young man was murdered with sharp weapons in Jalandhar

GIPHY App Key not set. Please check settings