Breaking : 10 को पंजाब बंद का ऐलान, पढ़ें

Breaking : Punjab bandh announced on 10th, read

Breaking : 10 को पंजाब बंद का ऐलान, पढ़ें
Punjab-Media-News

Punjab media news :पंजाब से बड़ी  खबर सामने आ रही  है। दरअसल,भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल श्राइन बोर्ड के जनरल मैनेजर को सरकार द्वारा टर्मिनेट करने पर वाल्मीकि समाज के दर्जनों सगठनों में सरकार के विरुद्ध रोष चल रहा है। मामला उस समय गर्माया जब वाल्मीकि संगठनों के प्रतिनिधियों ने डी.सी. के साथ मीटिंग दौरान कहा कि अगर सरकार ने वाल्मीकि तीर्थ के जनरल मैनेजर (जी.एम) कुशराज को जल्द दोबारा चार्ज न दिया तो 10 मार्च को पंजाब बंद करेंगे।

सोमवार को भारतीय वाल्मीकि आदि धर्म समाज व भारतीय वाल्मीकि आदि धर्म समाज 1964 के नेतृत्व में वाल्मीकि संगठनों के प्रतिनिधियों में बाल योगी संत प्रगट नाथ, विरोतम रतन हंस, पार्षद सुजिंद्र बिड़लान, ज्ञानचंद भट्टी, संत नछत्तर नाथ, प्रदीप गब्बर, बाबा बलबीर सिंह, लवप्रीत सिंह लदड, सुमित काली, अमन मूलनिवासी, हरप्रीत सिंह मट्टू, वरियाम सिंह, जसबीर कौर, सुनीता कौर आदि ने डी.सी. साक्षी साहनी को मुख्यमंत्री के नाम पर मांग-पत्र दिया।

उपरोक्त प्रतिनिधियों ने कहा कि पिछले दिनों भगवान वाल्मीकि तीर्थ के जनरल मैनेजर कुशराज को जबरन पद से हटा देने पर वाल्मीकि समाज के लोगों में रोष पाया जा रहा है। प्रतिनिधियों ने कहा कि जी.एम. पावन वाल्मीकि तीर्थ के कार्यों को बड़ी मेहनत व ईमानदारी से कर रहे थे, जबकि कुछ कथित लोगों की शिकायत पर सरकार ने जी.एम को उनके पद से हटा दिया गया। उपरोक्त प्रतिनिधियों का कहना है कि वाल्मीकि समाज की मांग है कि जनरल मैनेजर कुशराज को दोबारा चार्ज देकर उन्हें वाल्मीकि तीर्थ की जिम्मेदारी सौंपी जाए, अगर सरकार उनकी मांग को स्वीकार नहीं करेगी तो वाल्मीकि संगठन 10 मार्च को पंजाब बंद करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Breaking : नकोदर में बेअदबी की घटना

Breaking : नकोदर में बेअदबी की घटना

आपका राशिफल- 5 मार्च, 2025

आपका राशिफल- 5 मार्च, 2025