Punjab media news : अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हवाई हमलों में 15 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। स्थानीय सूत्रों का दावा है कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में हमला किया। जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोग मारे गए। मरने वालों में 5 एक ही परिवार के हैं। तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वह इस हमले का जवाब देगा। हमले की वजह पाकिस्तान और तालिबान के बीच बढ़ता तनाव है। पाकिस्तान का आरोप है कि तालिबान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों को शरण दे रहा है।
GIPHY App Key not set. Please check settings