punjab media news : जालंधर के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, 66 के.वी. बबरीक चौक सब-स्टेशन के अंतर्गत आवश्यक मुरम्मत के चलते 11 के.वी. घास मंडी, इंडस्ट्रियल राजा गार्डन फीडर की बिजली सप्लाई 18 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी।इससे जनक नगर, उजाला नगर, बड़ा बाजार, गुलाबियां मोहल्ला, चोपड़ा कालोनी, हरगोबिंद नगर, सत करतार, बदलेदव नगर, इंडस्ट्रीयल राजा गार्डन व आसपास के इलाके रहेंगे प्रभावित।

GIPHY App Key not set. Please check settings