punjab media news : सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब को लगातार ईमेल भेजकर RDX से उड़ाने की धमकियां देने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों अनुसार दोनों को तमिलनाडु से राउंडअप किया गया है। कुछ ही देर में अमृतसर पुलिस की ओर से इस मामले में बड़ा खुलासा किया जा सकता है।बता दें कि अब तक एस.जी.पी.सी. को धमकी भरे 5 E-Mail मिल चुके थे, जिनमें RDX धमाके करने की बात कही गई थी। इतना ही नहीं, इन ईमेल्स के जरिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अमृतसर से सांसद गुरजीत औजला को भी धमकियां दी गई थीं। इन धमकियों के बाद श्री दरबार साहिब की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई थी। पुलिस, अर्धसैनिक बल और टास्क फोर्स लगातार श्री हरिमंदिर साहिब और उसके आस-पास के इलाकों की जांच करती रही।

GIPHY App Key not set. Please check settings