पंजाब का ये महंगा Toll Plaza फिर हुआ शुरू

पंजाब का ये महंगा Toll Plaza फिर हुआ शुरू

Punjab media news :श्री मुक्तसर साहिब-कोटकपूरा मुख्य मार्ग पर गांव वड़िंग के पास स्थित टोल प्लाजा पर करीब 2 साल बाद किसानों द्वारा धरना हटा लिया गया है और अब यह टोल प्लाजा दोबारा शुरू हो जाएगा। भारतीय किसान यूनियन डकौंदा की जिला प्रशासन और टोल कंपनी के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया, जिसमें कंपनी ने डेढ़ साल में नहरों पर पुल बनाकर देने का वायदा किया।

गौरतलब है कि श्री मुक्तसर साहिब के गांव वडि़ंग के पास गुजरती नहरों में बस गिरने की दुर्घटना के उपरांत भारतीय किसान यूनियन डकौंदा की ओर से वडि़ंग स्थित टोल प्लाजा पर लगातार धरना शुरू कर दिया गया था। यह धरना करीब दो साल चला और यह टोल तब तक पर्ची मुक्त रहा, परंतु जिला प्रशासन, टोल कंपनी व किसान यूनियन के नेताओं की आपस में बनी सहमति उपरांत यह धरना उठा दिया गया व यह टोल अब पहले की तरह ही चलेगा।इस संबंधी जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन डकौंदा के प्रधान बूटा सिंह बुर्ज गिल ने कहा कि हमारी पहले दिन से यह मांग थी कि अगर टोल लगाना है तो कंपनी को नहरों पर पूरा तकनीकी इंतजाम करके पुल बनवाएं और उसके उपरांत इस सड़क की पूरी मरम्मत हों।

HMV Ad

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

कनाडा में कपिल शर्मा के KAP’s कैफ़े पर ताबड़तोड़ फायरिंग

कनाडा में कपिल शर्मा के KAP’s कैफ़े पर ताबड़तोड़ फायरिंग

जालंधर : फगवाड़ा गेट मार्केट में गरमाया माहौल

जालंधर : फगवाड़ा गेट मार्केट में गरमाया माहौल