Punjab media news :एक्साइज विभाग द्वारा नियमों के खिलाफ शराब बेचने व देर रात बीयर बॉर खुला रखने को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इसी क्रम में जालंधर जोन के अन्तर्गत आते ठेकों के 2 ग्रुपों को अगले दो दिनों के लिए सील (बंद) करने के आदेश जारी किए हैं। वहीं जोन के अन्तर्गत आते 4 बॉर (बीयर/शराब) का लाइसैंस 1 माह के लिए सस्पैंड किया गया है। इससे पहले विभाग द्वारा मॉडल टाऊन जालंधर के नोटोरियस क्लब का लाइसैंस भी सस्पैंड करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था।
डी.सी. एक्साइज (डी.ई.टी.सी.) एस.के गर्ग द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक रामा मंडी ग्रुप के अन्तर्गत आते 23 ठेके 24 व 25 सितम्बर को बंद रहेंगे। इसी तरह से होशियारपुर रोड के हरियाणा ग्रुप के 26 ठेके 24 से 26 सितम्बर तक (तीन दिन) बंद होंगे। गर्ग द्वारा जालंधर जोन के अन्तर्गत आते अमृतसर एरिया के 4 पब/बॉर पर कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में नियमों के विपरीत देर रात तक बॉर खुला रखने के चलते बॉन चीक बार, एल्गिन कैफे बार, कासा आर्तेसा बार को 1 माह के लिए सस्पैंड किया गया है। वहीं, हरियाणा में बिक्री वाली बियर मिलने के चलते ब्रयू डॉग बार का लाइसैंस 1 माह के लिए सस्पैंड किया गया है।

GIPHY App Key not set. Please check settings