जालंधर जिमखाना क्लब में मची खलबली

There was chaos in Jalandhar Gymkhana Club

जालंधर जिमखाना क्लब में मची खलबली

Punjab media news :शहर के एकमात्र क्लब जालंधर जिमखाना में हाल ही में हुई एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक के दौरान क्लब की सभी सुविधाओं के शुल्क में भारी बढ़ौतरी करने और भारी भरकम डिवैल्पमैंट चार्ज लगाए जाने के फैसले ने क्लब के सदस्यों के बीच खलबली मचा दी है। यह फैसला भी ऐसे समय में लिया गया है जब क्लब सदस्य अप्रैल में अपने वार्षिक शुल्क जमा करवाते हैं। इस फैसले को लेकर सदस्यों में गुस्सा और नाराजगी साफ देखी जा रही है। खास बात यह है कि एग्जीक्यूटिव कमेटी की यह बैठक बीती रात हुई थी। इस कारण ज्यादातर सदस्यों को कमेटी के फैसलों की पूरी जानकारी नहीं मिल सकी। आज जब पंजाब केसरी में इस खबर का विस्तृत ब्यौरा प्रकाशित हुआ, तो क्लब के सदस्यों ने इस फैसले पर विरोध जताना शुरू कर दिया।

गौरतलब है कि हर सुबह बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य क्लब में सैर करने, बैडमिंटन, लॉन टेनिस और स्क्वॉश जैसे खेल खेलने और जिम योगा जैसी अन्य गतिविधियों के लिए आते हैं। सुबह आने वाले लगभग सभी सदस्यों में एग्जीक्यूटिव कमेटी के इस फैसले को लेकर नाराजगी देखी गई। ज्यादातर का कहना था कि सदस्यों पर करीब 3000 रुपये का जो डिवैल्पमैंट चार्ज थोपा गया है, वह क्लब के इतिहास में सबसे ज्यादा है। पहले कभी इतना भारी डिवैल्पमैंट चार्ज नहीं लगाया गया। कई सदस्यों ने तर्क दिया कि अगर किसी सुविधा के शुल्क में बढ़ोतरी करनी ही थी, तो उसे दोगुना करने के बजाय सीमित बढ़ौतरी की जा सकती थी। लेकिन स्विमिंग पूल, सौना स्टीम और हैल्थ जिम जैसी सुविधाओं के शुल्क को दोगुना कर दिया गया है, जो सदस्यों को जेब पर भारी पड़ रहा है।

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस जारी

पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस जारी

पंचतत्व में विलीन हुईं Hans Raj Hans की पत्नी

पंचतत्व में विलीन हुईं Hans Raj Hans की पत्नी