जालंधर के इस इलाके में जमकर हंगामा

There was a lot of commotion in this area of ​​Jalandhar

जालंधर के इस इलाके में जमकर हंगामा

Punjab media news : थाना लांबड़ा के अधीन आते गांव चोगावां में गत दिवस आटा-दाल स्कीम के तहत गेहूं की पर्चियां काटने पर हंगामा हुआ था, जिसके बाद लोगों ने जालंधर-काला संघियां रोड को जाम कर दिया था। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे तक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग पुलिस प्रशासन से की गई थी लेकिन पुलिस द्वारा जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो इसके विरोध में गांववासियों के अलावा पूर्व डी.सी.पी. राजिंदर सिंह, कांग्रेस, भाजपा व अकाली दल के नेताओं व वर्करों ने थाना लांबड़ा का घेराव करते हुए सड़क पर दरियां बिछाकर पंजाब सरकार विरुद्ध धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इस धरने प्रदर्शन के कारण लांबड़ा-कल्याणपुर सड़क को बंद कर दिया गया तथा नारेबाजी की गई। इस मौके पर गांव चोगावां के सरपंच डा. प्रदीप कुमार ने बताया कि गत दिवस जब गांव में गेहूं की पर्चियां काटी जा रही थी तो गांव के ही कुछ व्यक्ति मौके पर आए तथा धक्केशाही करते हुए पर्चियां काटनी बंद करवा दीं व कहा कि उनकी हाजिरी में ही गेहूं की पर्चियां काटी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उक्त लोगों द्वारा महिलाओं को धक्के भी मारे गए थे।

सरपंच ने बताया कि जब से वह सरपंच बना है सरकारी शहर प्राप्त कर कुछ लोग उसे गांव के भलाई के काम नहीं करने दे रहे हैं तथा अभी तक सरपंची का चार्ज भी उन्हें नहीं लेने दे रहे हैं। थाना लांबड़ा का घेराव करने वाले विभिन्न पार्टी के नेताओं में कांग्रेस राजिन्द्र सिंह, भाजपा से मनदीप बख्शी व अकाली नेता पप्पू गाखल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राज में आम लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है तथा पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिल रहा है। इसी कारण लोग धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। इस मौके पर मंगा शर्मा, निर्मल गाखल, जीता पंच, रिंदा पंच, जसविंद्र पंच, पिंकी पंच, सुरिन्द्र कुमार, अमरजीत, चरणदास पूर्व सरपंच, सुखविंद्र सिंह व सतनाम सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

आपका राशिफल- 26 मार्च, 2025

आपका राशिफल- 26 मार्च, 2025

जालंधर में नए आदेश जारी

जालंधर में नए आदेश जारी