Punjab media news : पंजाब-हिमाचल बार्डर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, होशियारपुर में सिख संगठनों द्वारा खालिस्तानी पोस्टर हिमाचल में वाहनों से उतारने को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां के गुरुद्वारे में अरदास के बाद सिखों का बड़ा इकट्ठ प्रदर्शन करने हिमाचल की तरफ जा रहा है, लेकिन चिंतपूर्णी रोड के हाईवे पर हिमाचल पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया है, जिसके बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
25 मार्च तक की दी चेतावनी
खालिस्तानी समर्थकों का कहना है कि संत भिंडरावाला के प्रति हमारी आस्था है, ऐसे बाइक से पोस्टर उतरवाना सरासर गलत है। वहीं पुलिस द्वारा बार्डर सील कर दिए गए है और यहां भारी पुलिस बल तैनात की गई हैं। प्रदर्शनकारियों ने हिमाचल प्रदेश सरकार को धमकी देते हुए कहा कि जिन्होंने वाहनों से झंडे उतारे हैं उनके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया, तो वे चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे फोरलेन को शांतिपूर्ण तरीके से बंद करेंगे और हिमाचल प्रदेश के प्रशासन से किसी तरह की बातचीत नहीं करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने 25 मार्च तक का समय दिया है।
GIPHY App Key not set. Please check settings